Tuesday, 31 July 2012

बदन की नुमाईश पर मजबूर करना ठीक नहीं है

तस्वीर में है वुरूद स्वालिहा
खेल अलग चीज़ है और बदन की नुमाईश अलग चीज़ है. खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाने आते हैं. उन्हें अपने बदन की नुमाईश पर मजबूर करना ठीक नहीं है.
इस बार मुस्लिम खिलाड़ियों को इस्लामी लिबास के साथ खेलने का मौक़ा देकर ओलिंपिक के ज़िम्मेदारों ने एक अच्छी मिसाल पेश की है.

2 comments:

  1. इंसान का लिबास उसकी सोच का आईनादार है। खेल के नाम पर आज औरत की अस्मत से खेला जा रहा है और आधुनिकता के नाम पर औरतें यह सब ख़ुशी ख़ुशी बर्दाश्त भी कर रही हैं। घूंघट और पर्देदारी वाली औरतों को बैकवर्ड कहा जा रहा है। जो औरतें करिअर के नाम पर अपने उसूल छोड़ती नहीं हैं दुनिया को एक दिन उनका हक़ देना ही पड़ता है।
    अच्छी ख़बर दी है आपने ।
    आप ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ भी देखा कीजिए।
    ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ हिंदी ब्लॉग जगत का पहला समाचार पत्र है जो कि ब्लॉग की ख़बरें देता है और नैतिकता के प्रतिमान अपने पाठकों के सामने रखता है ताकि वे धोखे और ज़िल्लत के रास्ते बच सकें।

    http://blogkikhabren.blogspot.in

    ReplyDelete
  2. इस्लामी लिबास में खेला जा सकता है यह आज साबित हो गया |

    ReplyDelete