पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब ‘सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ ख़ुदा के पैग़ंबर दीन-ए-इस्लाम के नबी और रसूल को ईश्वर ने मानवजाति में अपना दूत बनाकर भेजा, जो उसके आदेशों, को स्थापित करे और मानव का दिशा निर्देशन करे। पैग़म्बर साहब का पवित्र जीवन, उनके अह्लबैत और क़ुरआन इंसान को दुनिया में रहने का तरीक़ा बताते रहे हैं। ख़ुदा का संदेश लाने वाले इस्लामी क्रांति के प्रवर्तक, मानव अधिकारों के संरक्षक और अंतिम एवं सर्वश्रेष्ठ पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (सल्ल.) की शिक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी इस आलेख के द्वारा मिली। आभार आपका।
पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब ‘सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ ख़ुदा के पैग़ंबर दीन-ए-इस्लाम के नबी और रसूल को ईश्वर ने मानवजाति में अपना दूत बनाकर भेजा, जो उसके आदेशों, को स्थापित करे और मानव का दिशा निर्देशन करे। पैग़म्बर साहब का पवित्र जीवन, उनके अह्लबैत और क़ुरआन इंसान को दुनिया में रहने का तरीक़ा बताते रहे हैं। ख़ुदा का संदेश लाने वाले इस्लामी क्रांति के प्रवर्तक, मानव अधिकारों के संरक्षक और अंतिम एवं सर्वश्रेष्ठ पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (सल्ल.) की शिक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी इस आलेख के द्वारा मिली।
ReplyDeleteआभार आपका।