जाग उठा मुर्दा
लंदन। मिस्र में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में रोते हुए लोग
खुशी से नाच उठे जब वह व्यक्ति अपने ही अंतिम संस्कार के दौरान अचानक से
जिंदा होकर उठ बैठा।
इस समय इकट्ठे हुए लोगों ने भी संस्कार समारोह को रद्द करने के बजाय मिलकर
अपने पारिवारिक सदस्य के फिर से जी उठने का जश्न मनाया।
सूत्रों के अनुसार, लक्जर के पास स्थित नागा अल सिम्मन में रहने वाले 28
वर्षीय हामिद हाफेक्स अल नुब्दी को उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया
जा रहा था। उसी दौरान हामिद का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आई डॉक्टर
ने पाया कि उसका शरीर तो अभी भी गर्म था। उस डॉक्टर ने पाया कि मृत कहा जा
रहा यह व्यक्ति असल में जीवित था।
aisa kai baar ho cuka hai..log koma me chale jate hai...
ReplyDeleteश्मशानी आत्माएं भी नाच उठी होंगी संग-संग।
ReplyDeleteआश्चर्य होता है ये सब घटनाएं सुनकर
ReplyDeleteअच्छी पोस्ट /रचना है भाई साहब .अलग से हटके स्वागत ब्लॉग जगत में आपका .
ReplyDeleteवीरुभाई (बरनी ,बुलंद शहरी ) .
कॉमेंट देने के लिए वक्त निकाला
ReplyDeleteआपका शुक्रिया बहुत बहुत .