Monday, 14 May 2012

मां के साथ हुए गैंग रेप का एकमात्र गवाह था, जिंदा जला डाला

नवादा।। बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने एक ऐसे लड़के को जिंदा जला डाला, जो अपनी मां के साथ हुए गैंग रेप का एकमात्र गवाह था। यह घटना रविवार को नवादा के गरबिघा गांव में घटी।

चिंटू की मां से 2006 में गैंग रेप किया गया था। उस घटना का गवाह केवल चिंटू ही था। 15 मई को अपर जिला न्यायाधीश (प्रथम) राजेश कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में चिंटू को गवाही देनी थी। आरोपियों ने उसे कोर्ट में गवाही न देने और केस वापस लेने के लिए कई बार धमकी दी थी। जब चिंटू इससे नहीं डरा तो दबंगों ने चिंटू को उसी के घर में बंद कर जिंदा जला दिया।
सूत्रों के मुताबिक गंभीर हालत में चिंटू को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। चिंटू के परिजनों ने स्थानीय थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 

(Copy)

4 comments:

  1. चिंटू जैसे केस नित, सहता रहा बिहार ।
    होय दबंगों के घरे, हर रिश्ते की हार ।

    हर रिश्ते की हार, बहन बेटी पर आफत ।
    केवल सेक्स विचार, छोड़ते रहे शराफत ।

    ऊपर से छह इंच, नहीं अब बीच काट दो ।
    बहुत बड़े यह मर्द, नपुंसक बीच बाँट दो ।।



    बिल्ला चुहिया को खा जाये, चूहे बिल में छुपे दुबकते |
    कहीं कभी भी वो आ जाये, चूहे केवल रहे सुबकते |

    इन रंगा-बिल्लों को आखिर, सजा दिलाना होगा हमको -
    घंटी नहीं बांधनी अबतो, गर्दन फंदा डाल निबटते ||

    ReplyDelete
  2. .

    आह ! निर्ममता की पराकाष्ठा हो रही है इस देश में …

    क्या कभी इंसाफ़ की स्थापना होगी ??

    ReplyDelete
  3. Nihayat afsos ki baat hai.

    Setting men jakar word verification hatayen.

    ReplyDelete
  4. बिना गवाही भेड़िये, कोरट करदे माफ।
    जाने कब इस देश में, आयेगा इंसाफ।

    ReplyDelete